हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से वर्ष 2022 के बाद भर्तियां नहीं होने के खिलाफ गुरुवार को बेरोजगार युवाओं ने जोरावर मैदान में प्रदर्शन किया। युवाओं ने मांग की कि राज्य चयन आयोग के माध्यम से नियमित भर्तियां शुरू की जाएं। युवाओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने बैरिकेड पर रोक दिया। बेरोजगार प्रशिक्षित संघ और हिमाचल बेरोजगार युवा महासंघ के पदाधिकारियों घनश्याम और श्रेय अवस्थी ने कहा कि हर बार चयन आयोग के माध्यम से भर्तियां शुरू करने का आश्वासन ही मिल रहा है। कोरोनाकाल के बाद भर्तियां नहीं हुई हैं। पिछले दो साल से आयोग को भंग रखा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी आउटसोर्स भर्तियां की जा रही हैं।
क्या सरकार को अपने तंत्र पर भरोसा नहीं है जो ओएमआर शीट पर परीक्षाएं नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस सरकार नियमित भर्तियां करेगी। आउटसोर्स और गेस्ट फेकल्टी पर भर्तियों की बात करना युवाओं से धोखा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की मांगों को सरकार तवज्जो नहीं दे रही। दूर-दराज के युवाओं को अभिभावक बड़ी मुश्किल से पढ़ा रहे हैं। लेकिन युवाओं को नौकरी न मिलने से मायूसी हाथ लग रही है। उन्होंने सरकार से गेस्ट टीचर और आउटसोर्स भर्ती पूर्ण बंद करने, युवाओं के लिए ठोस नीति बनाने की मांग उठाई। बेरोजगार युवा संघ ने मांग उठाई कि इन मांगों पर 25 दिनों के भीतर जल्द उचित कदम उठाए जाएं।