महिला श्रेणी में शिमला की देविका कैंथला ने एनडीए में किया टॉप, प्रशिक्षण लेकर सेना में बनेंगी अफसर

Devika Kanthala of Shimla topped NDA in women category, know her success story

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के नारकंडा के ढमौड़ पंचायत सेहल की देविका कैंथला ने एनडीए की महिला श्रेणी में ऑल इंडिया में पहला रैक प्राप्त किया है। वहीं महिला और पुरुषों की संयुक्त 641 छात्रों की मेरिट में 29वां स्थान पाया है। देविका कैंथला के टॉप करने के बाद एनडीए का प्रशिक्षण लेने के लिए चयन हो चुका है। वह पुणे में प्रशिक्षण लेंगी। बेटी की इस उपलब्धि पर अधिवक्ता पिता दुर्गा सिंह कैंथला, गृहिणी माता शर्मिला कैंथला और छोटी बहन अराध्या कैंथला ने खुशी व्यक्त की है।

देविका कैंथला की दसवीं तक की पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी से हुई। उन्होंने डीएवी न्यू शिमला से 12वीं पास की। देविका ने सीबीएसई की बारहवीं की कक्षा में कला संकाय में नॉर्थ जोन में टॉप किया। देविका ने एनडीए की परीक्षा में मेडिकल और नॉन मेडिकल से बारहवीं के टॉपर को पछाड़ते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिता दुर्गा सिंह कैंथला ने कहा कि बेटी का सपना आर्मी और पुलिस में बड़े अधिकारी बनने का था। इसके लिए उसने दिन-रात मेहनत कर एनडीए में टॉप रैंक किया।

देविका ने उपलब्धि का श्रेय पिता और माता को दिया है। उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कदम-कदम पर मनोबल बढ़ाया। देविका ने कहा कि सेना में अधिकारी बनने के सपने की पहली और अहम सीढ़ी चढ़ने के बाद अब प्रशिक्षण में वह पूरी मेहनत करेंगी। देविका को सीबीएसई में टॉप करने मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित भी किया गया था। देविका इन दिनों मिरांडा हाउस से अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री कर रही हैं और एनसीसी की कैडेट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *