
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में एक सप्ताह बाद मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर रविवार सुबह बर्फ के हल्के फाहे गिरे हैं। हालांकि मनाली से केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही जारी है। पहाड़ों पर हल्के बर्फ के फाहों के बाद घाटी में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। कुल्लू में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बागवानों व किसानों को बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल में प्रचंड ठंड पड़ रही है। ताबों में माइनस 14 डिग्री के साथ प्रदेश के पांच जिलों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के चलते कुल्लू में शनिवार को तीसरे दिन भी उड़ानें नहीं हो सकीं। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 23 और 24 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है, लेकिन 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश और कई इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
छह दिन तक शीतलहर
प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। शनिवार को ताबों में इस सीजन में सबसे कम माइनस 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मनाली, कल्पा, नारकंडा और सिस्सू सहित ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर का 2.0, भुंतर का 1.5, कल्पा का -1.7, धर्मशाला का 4.4, ऊना का 1.0, नाहन का 6.9, पालमपुर का 3.5, सोलन का 2.0, मनाली का 2.4, कांगड़ा का 4.0, मंडी का 3.3, हमीरपुर का 2.8, बिलासपुर का 4.0, चंबा का 4.7, जुब्बरहट्टी का 6.6, कुफरी का 5.1, नारकंडा का 2.8, भरमौर का 4.9, धौलाकुआं का 5.6, पांवटा साहिब का 7.0, बजौरा का 1.0, हमीरपुर का 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।