ईडी के कार्यालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर फरार; बिचौलिया भी गायब

Spread the love
cbi team raid in shimla himachal deputy director accused of bribery absconding

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के कार्यालय में छापा मारा। सीबीआई की दबिश से पहले ही रिश्वत का आरोपी ईडी का डिप्टी डायरेक्टर एक बिचौलिए के साथ फरार हो गया। डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय को घंटों खंगालने के बाद सीबीआई ने कई फाइलें और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध वसूली की रकम भी साथ ले गए हैं।

आरोपियों की तलाश में सीबीआई की टीमें अब जगह-जगह दबिश दे रही हैं। डिप्टी डायरेक्टर के शिमला स्थित आवास पर भी रेड की गई है। मंगलवार देर शाम तक सीबीआई की टीम शिमला में ईडी के दफ्तर को खंगालती रही। शिमला में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के पास धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित एक मामले की जांच चल रही थी।

आरोप है कि मामले को निपटाने की एवज में डिप्टी डायरेक्टर की ओर से बिचौलिए के जरिये आरोपियों से लाखों रुपये मांगे थे। इस संबंध में आरोपियों की ओर से चंडीगढ़ में सीबीआई को लिखित शिकायत दे दी गई। मामला ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से जुड़ा था, ऐसे में आलाधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई। शिकायतकर्ता पक्ष व बिचौलिए के बीच सीबीआई ने एक मीटिंग भी करवाई। इसमें उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर रिकॉर्डिंग भी करवाई गई। इसकी भनक ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भी लग गई और वह बिचौलिए के साथ फरार हो गया। सोमवार को ही चंडीगढ़ सीबीआई की ओर से उसके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी को आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इनमें अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हासिल साक्ष्य शामिल हैं। सीबीआई की एक टीम आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए शिमला से बाहर भी भेजी गई है। सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो के शिमला स्थित कार्यालय के अधिकारियों को साथ लिया था। सीबीआई की ओर से ईडी दफ्तर में रेड का यह मामला चर्चा में रहा। यह दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां हैं। ईडी धन शोधन से संबंधित मामले की जांच करती है, जबकि सीबीआई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच करती है।

ईडी दफ्तर को 36 घंटे से खंगाल रही सीबीआई
सीबीआई की टीम ने मंगलवार सुबह ही ईडी के दफ्तर में दबिश दी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मियों में से न तो किसी को बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। मंगलवार को शुरू हुई रेड बुधवार देर शाम तक जारी रही। 36 घंटों से सीबीआई ईडी के दफ्तर में दस्तावेजों को खंगाल रही है। मामले में सीबीआई से जुड़े एक अफसर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। इससे अलावा कोई जानकारी सीबीआई की ओर से नहीं दी गई। ईडी कार्यालय को भीतर से बंद किया था, कुछ कर्मचारी दफ्तर के बाहर भी तैनात रहे। क्रिसमस की छुट्टी पर भी ईडी कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया था। सीबीआई की ओर से ईडी दफ्तर में रेड का मामला चर्चा में रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *