काशापाट में सिलेंडर फटने से भड़की आ.ग, महिला झु.लसी; घटना में रसोई और उसमें रखा सामान हुआ जलकर राख

Shimla Rampur Cylinder Explosion Kitchen Fire Broke woman scorched

उपमंडल रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट के सारी गांव में सिलेंडर फटने से महिला झुलस गई है। आग की चपेट में आने से रसोई और इसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के मुताबिक, उपतहसील तकलेच की काशापाट पंचायत के प्रधान ने फोन के जरिये सूचना दी कि पंचायत के पाट गांव सारी में नंद लाल, पुत्र स्व. माधु राम की रसोई आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि उसकी पत्नी इस आग में झूलस गई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नंद लाल की पत्नी ब्रेस्ती देवी रसोईघर में काम कर रही थी। इस दौरान सिलिंडर फटने से अचानक जोरदार धमाका हुआ और रसोईघर में आग भड़क गई। इस घटना में ब्रेस्ती देवी आंशिक रूप से झूलस गई है और उसका मुंह भी झुलस गया है। वहीं, रसोई में रखा सारा सामान आग की चपेट में आने से राख हो गया है। घायल हुई महिला ब्रेस्ती देवी को उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।

पंचायत प्रधान काशापाट पुष्पा सनाटू ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। उधर, नायब तहसीलदार तकलेच अनमोल शर्मा ने बताया कि सिलिंडर फटने से रसोईघर जल गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दस हजार की फौरी राहत जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *