पांवटा साहिब में कबाड़ के स्टोर में लगी आग, चार महिलाएं झुलसी, बच्ची की मौत; ग्राम बायकुआं में हादसा

Himachal Fire broke out in a junk store in Paonta Sahib

ग्राम बायकुआं में एक कबाड़ के स्टोर में दोपहर बाद भयंकर आग भड़क गई। स्टोर के भीतर मौजूद चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं। जबकि एक बच्ची की मौत हो गई है। आग इतनी विकराल रूप से लगी कि फायर ब्रिगेड की चार टीमें चार घंटे से कड़ी मशक्कत में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बायकुआं स्थित अली ट्रेडर्स के कबाड़ स्टोर-गोदाम में दोपहर करीब ढ़ाई बजे अचानक आग भड़क गई। आसपास के लोगों ने धुएं की लपटें आसमान की तरफ जाते देखीं। इसके बाद अग्निशमन केंद्र पांवटा, प्रशासन व पुलिस थाना को सूचित कर दिया। तहसीलदार ऋषभ शर्मा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी टीम सहित मौके पर पहुंचे।

अग्निशमन केंद्र को प्रभारी राजकुमार दो टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। आग से झुलसीं चार घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इन महिलाओं से पता चला कि भीतर एक चार वर्षीय बच्ची भी फंसी हुई हैं। ढूंढने के बाद चार साल की बच्ची अस्मिता का शव बरामद हुआ। मौके पर भयंकर आग की लपटों से काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीषण आग को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड पांवटा से दो और टीमों व फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। कबाड़ स्टोर इतने विस्तृत क्षेत्र में है कि आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है। जेसीबी मशीन से टीन शैड व दीवार गिराने के बावजूद भी आग की लपटों पर काबू पाना कठिन हुआ।

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एवी राघव ने बताया कि आग से झुलसी महिलाओं में ओमवती(50), सुमन (22), सुनीता (40) और कमलेश (45) उपचार को पहुंची हैं। इसमें से कमलेश की हालत काफी नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है। सभी घायल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और एक उत्तराखंड निवासी हैं। घटना में घायल हुई सुमन की चार वर्षीय बच्ची भी गोदाम में खेल रही थी। आग लगने के चार घंटे बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है। अब तक लापता मासूम बच्ची की मां सुमन का रो-रो कर बुरा हाल है। अग्निशमन केंद्र पांवटा प्रभारी रामकुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बाद में बच्ची मृत मिली।

घायलों को 5-5 हजार फौरी सहायता : ऋषभ शर्मा
तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि आग की घटना में घायल सभी चार महिलाओं को 5-5 हजार फौरी सहायता प्रदान की गई है। देर शाम तक चार दमकल विभागीय टीमें के कबाड़ स्टोर में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।

तमाशबीनों व बेतरतीब वाहन पार्किंग से आई दिक्कतें
बायकुआं स्थित कबाड़ स्टोर के साथ ही संपर्क सड़क व आसपास खेत हैं। आग की सूचना मिलने पर आसपास गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके चलते कार व दोपहिया वाहनों को सड़क व खेतों में पार्क कर दिया। कबाड़ स्टोर विस्तृत क्षेत्र में है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के वाहनों को काफी दिक्कतें आईं। स्थानीय निवासी रोहित चौधरी ने बताया कि हालत देखते हुए तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा व एसएचओ देवी सिंह नेगी ने लोगों से हटने का आग्रह किया। इसके बाद पुलिस जवानों की कुछ सख्ती के बाद आवागमन को रास्ता ठीक हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *