केलांग में दो मंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जला चार साल का मासूम बच्चा…


 

fire breaks out in a house in keylong four year old child burnt alive

जिला मुख्यालय के लोअर केलांग में क्षेत्रीय अस्पताल के पास एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। इसमें चार साल के एक मासूम बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की घटना मंगलवार शाम 6:40 बजे सामने आई। बताया जा रहा है कि इस घर में नेपाली मूल का भीम बहादुर अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ रह रहा था

घटना के दौरान भीम बहादुर और उसकी पत्नी अपने काम से बाहर थे और बच्चा कमरे में सोया हुआ था। मकान में आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। वहीं, आग लगने से मकान गिर गया और सिलेंडर भी फट गया। जिस कारण आग तेजी से लग गई। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि यह दो मंजिला मकान में चार कमरे थे। नेपाली मूल का भीम बहादुर इस मकान में किराए पर रहा था। उन्होंने बताया आग से लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। डीएसपी केलांग राज कुमार ने कहा कि आग लगने से मकान गिर गया था और आग पर काबू पाने के बाद बच्चे का शव बुधवार सुबह मिला।

पीड़ित परिवार को देंगे हरसंभव सहायता : उपायुक्त
जिला मुख्यालय केलांग में मंगलवार शाम को हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत और आवश्यक सामान दिया गया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में एक बच्चे की चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बताया कि पीड़ित परिवार को बकाया 3 लाख 75 हजार रुपये की राहत राशि भी जल्द दी जाएगी। आग की इस घटना में मकान के चार कमरे जल कर राख हो गए हैं। इसमें लगभग 10 लाख का नुकसान का अनुमान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *