शिमला के कुफरी में पर्यटकों और घोड़ा संचालकों में झड़प, दो घा.यल; पंजाब से शिमला घूमने आए थे सैलानी

Himachal Clash between tourists and horse operators in Kufri Shimla two injured

राजधानी से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में पर्यटकों और स्थानीय घोड़ा संचालकों में मारपीट हो गई। इस घटना में चंद्रशेखर और जगदीश के सिर व पांव में गंभीर चोटें आई हैं। इनका आईजीएमसी अस्पताल से उपचार चल रहा है। घायल दोनों युवक मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर तेजधार वस्तु से हमला करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मामले में छह लोगों के नामजद किए हैं। यह घटना रविवार को ढली थाना क्षेत्र की है। 

पंजाब के एक ही परिवार के चार लोग घूमने के लिए शिमला आए थे। रविवार देर शाम कुफरी में पुलिस चौकी के समीप यह घटना हुई। यहां से हाटू पीक के लिए घोड़े का संचालन होता है। बताया जा रहा है कि पंजाब के पर्यटक भी घोड़े पर वादियों का दीदार कर रहे थे। बाद में पैसे को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव से पहले ही दो लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। 

पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। दो पर्यटकों सहित चार लोगों का मेडिकल भी करवाया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *