हिमाचल में चार मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल जारी


 

HPBOSE 10th 12th Board Exam: will start from March 4 in Himachal schedule released

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च, 2025 में होने वाली 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और जमा दो की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है।

बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी और 19 मार्च को 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर होगा। वहीं जमा दो कक्षा की परीक्षाएं चार से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाएं का प्रस्तातिव शेड्यूल जारी किया है। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से इस प्रस्तावित शेड्यूल के संदर्भ में सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर प्राप्त होने वाले लोगों के सुझावों पर विचार किया जाएगा और अंतिम शेड्यूल को जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *