हिमाचल प्रदेश की दिव्यांग महिला टीम ने राष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है। हिमाचल की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम को मात दी। हिमाचल ने दिल्ली को 9 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वावधान में झारखंड के रामगढ़ शहर में छावनी फुटबाल ग्राउंड में तीसरी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें हिमाचल ने निर्धारित 12 ओवर में दिल्ली को 83 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली टीम 12 ओवर में महज 74 ही बना सकी। हिमाचल की टीम में बिलासपुर से कप्तान रचना कुमारी, रंजना ठाकुर, हेमलता, सपना, मीना, तृप्ता देवी, रेणु कुमारी, जिला हमीरपुर से सोमा देवी, कांगड़ा से उपकप्तान निशा भाटिया, कुल्लू से कांता, ज्योति, किन्नौर से माला भगती शामिल रहीं।
टीम की देखरेख के लिए शिक्षक बिलासपुर संगीत चौहान मंडी और कांता देवी कुल्लू से मौजूद रहीं। कुल्लू से गई अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी ज्योति ने कहा कि पहले मैच में हिमाचल प्रदेश ने झारखंड को टक्कर देकर जीत हासिल की। सेमीफाइनल में ओडिशा को हराया और फाइनल मैच दिल्ली के साथ हुआ।