हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पुलिस थाना रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग की उपचार के दौरान आईजीएमसी शिमला में माैत हो गई। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रामपुर में नाबालिग के पिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियां है, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, तीसरी बेटी अभी नाबालिग है। बीते दिनों तीसरी बेटी के पेट में अचानक दर्द हुआ और परिजनों ने उसे खनेरी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि उनकी बेटी सात महीने की गर्भवती है। डॉक्टर ने जब इसकी जानकारी पिता को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों ने नाबालिग बेटी से इस संबंध में काफी पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। बीती 7 जनवरी को उनकी बहू और बेटा नाबालिग को दर्द होने पर अस्पताल ले गए, जहां उसने नवजात को जन्म दिया। वहीं प्रसव के बाद नाबालिग की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे खनेरी अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। लेकिन आईजीएमसी में उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। वहीं पुलिस थाना रामपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना रामपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।