कांग्रेस और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो एफआईआर, जानें पूरा मामला

 कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें एक सोशल मीडिया अकाउंट और एक सोशल मीडिया चैनल के जरिये पार्टी और मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। पहला मामला कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेश कुमार ने दर्ज करवाया है। इसमें उन्होंने बताया कि खुद को जुब्बल-नावर-कोटखाई का सदस्य बताने वाले दिनेश नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर अलग-अलग पोस्ट पर टिप्पणियों को दोहराकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। इस तरह से इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से गलत सूचना, अफवाह भी फैलाई गई है। इससे लोगों और समाज में घृणा की भावना को बढ़ावा मिल सकता है।

दूसरे मामले में राज्य गुप्तचर विभाग की ओर से शिकायत की गई है कि एक सोशल मीडिया चैनल की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों और प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। पुलिस ने इस आधार पर चैनल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए मामलों की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर किसी भी संस्था या व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना कानूनी अपराध है। पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *