हिमाचल के एक कारोबारी को बिजली विभाग ने थमाया दो अरब का बिल, इतनी रकम देख फटी रह गई…आंखें

Spread the love
A businessman in Behdavin Jattan village of Hamirpur district received an electricity bill of Rs 2 billion

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया है। कारोबारी 2,10,42,08,405 रुपये का बिजली बिल देख का होश उड़ गए। अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान का झटका लगा

बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर की शिकायत
बेहड़वीं के पास कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान न उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए। बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया। जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की।

तकनीकी कारण से आया इतना बिल
शिकायत के बाद अब उन्हें 4,047 रुपये का बिल आया है। इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिली थी उनका बिल दुरस्त कर दिया गया है। अब उपभोक्ता 4,047 रुपये का बिल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *