प्रदेश की पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में अब जनवरी में नहीं, बल्कि अप्रैल में बीपीएल सूची की समीक्षा की जाएगी। जनवरी में बीपीएल सूची की होने वाली समीक्षा को प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश की कई पंचायतों में जनवरी में ग्राम सभाएं प्रस्तावित हैं। कई पंचायतों में ग्राम सभाएं हो चुकी हैं।
जनवरी में होने वाली इन ग्राम सभाओं में बीपीएल सूची की समीक्षा करने को भी एजेंडा बनाया हुआ था, लेकिन अब किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते बीपीएल सूची को लेकर होने वाली समीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह समीक्षा अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में होगी। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम सभाओं में बीपीएल सूची की समीक्षा सहित छह विभिन्न प्रकार के मुद्दों को चिन्हित किया गया है। इनमें पिछली बैठक की अभिपुष्टि, पिछले आय-व्यय की पुष्टिकरण, विकासात्मक कार्यों पर चर्चा, परिवार विभाजन सहित बीपीएल सूची की समीक्षा प्रस्तावित थी।
जनवरी में कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं प्रस्तावित हैं। कई पंचायतों में ग्राम सभाएं हो चुकी हैं, जबकि कई पंचायतों में अभी ग्राम सभाएं प्रस्तावित हैं। निदेशालय के निर्देशों के बाद अब इन ग्राम सभाओं से बीपीएल सूची की समीक्षा को हटा दिया गया है। इन बीपीएल सूची की समीक्षा अप्रैल में होने वाली ग्राम सभा के दौरान की जाएगी