ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खोलीघाट पंचायत के वार्ड-तीन बनीबासा में शुक्रवार को तीन बजे के करीब अचानक सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान में आग लग गई, जिससे मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए। पांच कमरे जलकर राख होने से एक परिवार के पांच सदस्य बेघर हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण ग्रामीण मकान को बचा नहीं पाए। इस दुर्घटना में मकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है
इस दो मंजिला मकान में एक परिवार के पांच सदस्य रहते थे। इनमें गोविंद सिंह उर्फ (रामलाल) के दो बच्चे और उसकी पत्नी और भाई रमन रहता था। आग की घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को दी। उसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। खोलीघाट के पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों के नुकसान का आंकलन करके मुआवजा दिया जाए, ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सकें।
प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ननखड़ी मदन कौशिक ने बताया कि आग जलने की सूचना मिलने के बार तुरंत पटवारी को नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर भेजा। है। प्रशासन की तरफ से 10,000 की राशि पांच कंबल और अन्य सामान फौरी राहत के तौर पर दे दिया गया है। नुकसान का आंकलन करके जल्द सरकार को भेज दिया जाएगा।