होशियारपुर से ड्रग रैकेट चला रहा मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, गगरेट पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी

Himachal News Main supplier running drug racket from Hoshiarpur arrested

चिट्टा तस्करी के एक मामले में गगरेट पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर शहर में बैठकर ड्रग रैकेट चला रहे मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। चिट्टा तस्करी के मामले में गगरेट पुलिस की ओर से की गई यह चौथी गिरफ्तारी है।

चिट्टा तस्करी के मुख्य सप्लायर को बिलासपुर के घुमारवीं से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पहली नवंबर से लेकर पांच नवंबर तक करीब डेढ़ लाख रुपये की आनलाइन ट्रांजेक्शन की थी। गगरेट पुलिस अब मुख्य सप्लायर को न्यायालय में पेश कर इसका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास कर रही है। गगरेट पुलिस ने पांच नवंबर को मंडी व बिलासपुर जिले के दो युवकों को तीस ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। 

पूछताछ में खुलासा हुआ था कि चिट्टे की खेप मंगवाने वाला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल का नशा तस्कर और है। उसने ही होशियारपुर में बैठे ड्रग सप्लायर के अकाउंट में चिट्टे की सप्लाई हासिल करने के लिए पैसे डाले थे और चिट्टे की खेप लेकर आ रहे युवक तो महज ड्रग पैडलर थे। पुलिस ने इस बाबत पुख्ता सबूत जुटाने के बाद घुमारवीं के बल्ह गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया।

उसके बाद पुलिस की रडार पर होशियारपुर के न्यू सुखियानगर वार्ड नंबर दो का हकीकत सिंह उर्फ हनी (24 वर्ष) आया। पुलिस के अनुसार हनी ही होशियारपुर में बैठकर ड्रग रैकेट चला रहा था। प्रदेश में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। सोमवार सुबह पुलिस ने हनी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। पुलिस अब हनी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ करेगी। उधर, डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *