हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज और कल बारिश-बर्फबारी के आसार, जानें मौसम अपडेट

Himachal Weather Chances of rain and snowfall in many areas of Himachal Pradesh today and tomorrow

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आ सकती है। सरकार ने सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। उसके बाद मौसम साफ रहेगा। 24 और 25 जनवरी को सुबह और देर रात को निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में दिनभर बादल छाए रहे।

उधर, जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार तीसरे दिन 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। हालांकि, दिनभर कुल्लू और लाहौल में बादल छाए रहे। चोटियों पर हिमपात के बावजूद निचले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश नहीं हुई। ऐसे में किसानों व बागवानों को निराशा हाथ लगी है। वहीं, मनाली से केलांग के बीच एचआरटीसी बस सेवा एक सप्ताह से अधिक से बंद पड़ी है। केलांग से दारचा सड़क और मनाली से अटल टनल रोहतांग के बीच फोर बाई फोर वाहन दौड़े। वहीं, लाहौल में करीब 100 संपर्क सड़कें अभी भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2, सुंदरनगर 5.1, भुंतर 4.7, कल्पा 0.2, धर्मशाला 4.5, ऊना 5.0, नाहन 8.6, केलांग -3.2, पालमपुर 6.5, मनाली 3.9, कांगड़ा 8.0, मंडी 6.2, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 7.3, चंबा 6.0, डलहाैजी 7.0, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी -5.6, नारकंडा 5.1, भरमाैर 4.9, रिकांगपिओ 2.6, सेऊबाग 3.5, बरठीं 5.9, धाैलाकुआं 7.6, कसाैली 11.2, सराहन 7.7, पांवटा साहिब 10.0, देहरा गोपीपुर 9.0, ताबो -4.3 व बजाैरा में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *