
शिमला पुलिस ने ऑनलाइन नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना संदीप शाह समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संदीप पहले भी नशा तस्करी के मामलों में पकड़ा जाता रहा है।
यह गिरोह चिट्टे/हेराइन का ऑर्डर ऑनलाइन लेता था और अलग-अलग जगह पर हेरोइन-चिट्टा सप्लाई करता था। इसकी पेमेंट यूपीआई, स्कैनर व अन्य आॅनलाइन माध्यम से प्राप्त करते थे। इस नेटवर्क में करीब 200 लोग संलिप्त हैं। शिमला पुलिस पिछले छह माह से इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में लगी थी। अब इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।