हमीरपुर में मकान व गौशाला में लगी आ.ग, छह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान; प्रशासन ने दी फौरी राहत

Hamirpur News Fire broke out in a house and a cowshed in Hamirpur loss estimated at Rs 6 lakh

उपमंडल भोरंज के गांव बडैहर में एक मकान और गौशाला में आग लगने से करीब छह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। कमरे में रखा टीवी, अलमारी, बेड आदि जलकर राख हो गए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

पीड़ित प्रकाश चंद का दो मंजिला मकान व गौशाला में दोपहर के समय आग लग गई। ग्राम पंचायत बडैहर के प्रधान वीरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि मकान में आग उस समय लगी जब कोई सदस्य घर पर नहीं था। गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, परिवार के लोग वहां गए थे। जब घर से धुंए के लपटें निकलने लगी तो आसपास के घरों के लोगों ने शोर मचाया।

शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुये और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे में लगी फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, अलमारी, बेड, खाने का सामान, बर्तन, कपड़े व अन्य समान जलकर पूरी तरह से राख हो गया था। हालांकि फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन सड़क सुविधा न होने पर गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। यदि फायर गाड़ी पहुंच जाती तो नुकसान कम होता।

आग लगने की सूचना पटवारी को दी गई है। पटवारी हल्का बडैहर अमन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये की राशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *