हिमाचल में नौ जिलों का ग्राउंड टेस्ट शेड्यूल तय, पहले महिला फिर पुरुषों को बुलाया जाएगा

HP Police Bharti Ground test schedule for nine districts in Himachal fixed

हिमाचल प्रदेश में 1088 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए साउथ रेंज शिमला और सेंट्रल रेंज मंडी में आने वाले नौ जिलों में लिए जाने वाले ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी हो गया है। छह फरवरी से लेकर 28 मार्च तक फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफीशियेंसी टेस्ट लिए जाएंगे। कांगड़ा, चंबा और ऊना का शेड्यूल जारी होना अभी शेष है। मंडी में छह फरवरी से ग्राउंड टेस्ट की शुरूआत होगी। किन्नौर में 27 मार्च को टेस्ट होगा। सुबह सात बजे से टेस्ट शुरू होंगे। पहले महिला अभ्यर्थियों फिर पुरुषों को बुलाया जाएगा।

मंडी में पुलिस भर्ती का ग्राउंड टेस्ट थर्ड आईआरबीएन पंडोह में छह से 16 फरवरी तक होगा। बिलासपुर में लुहणू मैदान में 20 से 24 फरवरी तक ग्राउंड टेस्ट होगा। हमीरपुर में अणु में सिथेंटिक ट्रैक में 28 फरवरी से पांच मार्च, पुलिस लाइन कुल्लू में सात से 11 मार्च, तक होगा। लाहौल-स्पीति का पुलिस भर्ती का ग्राउंड टेस्ट भी पुलिस लाइन कुल्लू में 12 मार्च को होगा। सिरमौर में 11 से 20 फरवरी तक टेस्ट चंबा ग्राउंड नजदीक पुलिस लाइन नाहन में होगा। सोलन में टेस्ट 25 फरवरी से छह मार्च तक होगा। 26 फरवरी को शिवरात्रि के चलते टेस्ट नहीं होगा। शिमला में 11 से 22 मार्च तक टेस्ट पुलिस लाइन भराड़ी में टेस्ट होगा। 14 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। किन्नौर में 27 और 28 मार्च को टेस्ट मिनी स्टेडियम कल्पा में होगा।

1,27,770 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पहली बार लोकसेवा आयोग के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा होने जा रही है। पुलिस भर्ती के लिए प्रदेशभर से कुल 1,27,770 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 88,202 पुरुष और 39,568 महिलाओं ने आवेदन किया है।

ग्राउंड टेस्ट के बाद होगी लिखित परीक्षा
ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल की गई है। ऊंची और लंबी कूद के अलावा अन्य मैदानी औपचारिकताओं को कोच करवाएंगे। अभ्यर्थियों की लंबाई और दस्तावेजों की जांच पुलिस मुख्यालय करेगा। यह सारी प्रक्रिया कैमरों में कैद होगी। युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा। ग्राउंड टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगी। 18 से 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र हैं। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को लेवल तीन में 20200-64000 रुपये के पे बैंड में वेतन मिलेगा। पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 90 अंक की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *