
उपमंडल जुब्बल के तहत समोट गांव में सोमवार सुबह आग लगने से गोशाला में बंधी गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं आग से बागवान के करीब दो सौ सेब और नाशपाती के पौधे भी जल गए हैं।
दमकल वाहन, पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह घासनी की आग ने समोट के सुरेंद्र दान सिंगटा पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह के सेब के बगीचे का अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा व सूखे के कारण आग पूरे बगीचे में फैल गई।
ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। बगीचे से आग गोशाला में लग गई। आग से गोशाला में बंधी गाय की जल की मौत हो गई। वहीं, आग से करीब दो सौ सेब, नाशपती के पौधे और सूखे घास की टोलियां जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड, पुलिस के जवान और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। राजस्व विभाग की टीम को मौके पर नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा आग से बगीचे, गोशाला सहित एक गाय की जलकर मौत हुई है।