सरकार ने वन मित्रों के नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगाई रोक, जाने वजह

Himachal Govt bans issuance of appointment letters to van mitra, know the reason

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन मित्र नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। अब सभी रेंज में परिणाम घोषित होने के बाद ही चयनित वन मित्रों को एक साथ नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार फिर से आकलन करने में जुटी है। वन विभाग की ओर से फाइल सरकार को भेजी है। अब सरकार की अनुमति के बाद ही लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं। अभी हमीरपुर और चंबा जिले में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। सभी जिलों में परिणाम घोषित होने के बाद ही एक साथ सभी को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अप्रैल में नियुक्ति पत्र जारी किया जाने हैं।

 शिमला रेंज में परिणाम घोषित हो चुका है, लेकिन यहां नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है। नूरपुर रेंज में परिणाम घोषित होने के बाद लोगों को नियुक्त पत्र भी जारी कर दिए गए। हालांकि, रेंज में ओरिएंटेशन के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था, लेकिन अब उन्हें अप्रैल में नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही बुलाया जाना है। हिमाचल में 2061 पदों के लिए 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। नवंबर 2023 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद कुछ समय के लिए मामला हाईकोर्ट के विचाराधीन भी रहा है। उधर, वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने बताया कि एक साथ सभी को नियुक्त पत्र दिए जाएंगे। अभी दो जिलों हमीरपुर और चंबा में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *