हिमाचल ने ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण पदक, हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में दिखाया दम

Himachal won three gold medals in Taekwondo

नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) की ओर से तेलंगाना के हैदराबाद में 28 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चैंपियनशिप में सभी राज्यों के वरिष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गों में दमखम दिखाया। शिमला पुलिस विभाग के ताइक्वांडो कोच और आरक्षी कमल किशोर ने सीनियर अंडर-50 आयु वर्ग की पूमसे इंडिविजुअल कैटेगरी में पहला स्वर्ण पदक जीता। यह उनका चौथा राष्ट्रीय पदक है। सीनियर पूमसे इंडिविजुअल स्पेशल-बधिर कैटेगरी में घनश्याम भारद्वाज ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता। घनश्याम प्रदेश के डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेस विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।

तीसरा स्वर्ण पदक पुरुषों की अंडर-50 आयु वर्ग की टीम में राजपाल, कमल किशोर और घनश्याम भारद्वाज ने सीनियर टीम पूमसे स्पर्धा में जीता। स्वर्ण पदक विजेताओं का शिमला लौटने पर रिज मैदान पर स्वागत किया गया। पदक विजेताओं ने सफलता का श्रेय हिमाचल प्रदेश में ताइक्वांडो खेल के संस्थापक और कोच विनोद कुमार को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *