3 बजे तक दिल्ली में 46 प्रतिशत से ज्यादा मतदान; जंगपुरा में पैसे बांटने की शिकायत

Delhi Election Poll Live Updates Voting Percentage Seats Wise AAP BJP Congress News in Hindi

‘कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी’: अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस ताकत के साथ (दिल्ली में) सरकार बनाएगी

10 दस वर्षों में आप ने एक भी विकास का काम नहीं किया: केंद्रीय मंत्री मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, ‘आज दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए मतदान करने निकली है। मैं मानता हूं कि पिछले 10 सालों में आप और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं किया है। अब दिल्ली की जनता ने ठाना है कि आप को दिल्ली से भगाना है और भाजपा को लाना है।’

जंगपुरा में कैश बांटने की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की
दक्षिण पूर्व डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है। हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था, इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं। इस पर एफएसटी की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है। ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। भ्रम दूर कर दिया गया है। अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है।

Election In Delhi 2025: दिल्ली में मतदान को लेकर उत्साह

चाहे 100 वर्षीय रतनी देवी हो या 38 वर्षीय उनका पोता विनोद दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही है मतदान करने की खुशी। तस्वीर दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाड़ौदा कलां गांव की है।

Delhi Election Live Update: भाजपा के फर्जी मतदान के आरोप पर पुलिस का जवाब

दिल्ली पुलिस ने कहा, “सुबह करीब 11:50 बजे जाफराबाद के आर्यन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार के खिलाफ फर्जी मतदान का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *