पैसों के लिए चक्कर काट रहे विंटर कार्निवल के हिमाचली लोक कलाकार

ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित शिमला विंटर कार्निवल में अपनी आवाज और डांस से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हिमाचली लोक कलाकार अब अपने पैसे के लिए चक्कर काट रहे हैं। एक महीने बाद भी इन्हें पैसा जारी नहीं हो पाया है।

उधर, नगर निगम का कहना है कि पैसों की कोई कमी नहीं है। यह पैसा ट्रेजरी से जारी होना है। जैसे ही पैसा मिलेगा, उसे कलाकारों में बांट दिया जाएगा। शिमला विंटर कार्निवल 24 दिसंबर से आठ जनवरी तक मनाया गया था। इसमें 25 से ज्यादा हिमाचली लोक कलाकारों समेत कई बॉलीवुड और पंजाबी गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके लिए किस कलाकार को कितना पैसा देना है, यह पहले ही तय हो चुका है।

स्थानीय कलाकारों के अनुसार नगर निगम ने बॉलीवुड और पंजाबी कलाकारों को तो ज्यादातर पैसों का भुगतान कर दिया है। लेकिन हिमाचली लोक कलाकारों को अभी एक पैसा नहीं दिया है। कई कलाकार अब निगम दफ्तर पहुंचकर भी पैसों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पैसे की कमी नहीं है। इन कलाकारों को जो पैसा दिया जाना है, वह ट्रेजरी से रिलीज होना है। जैसे ही यह पैसा आएगा, उसे तुरंत कलाकारों को दे देंगे।

सरकारी महकमों से परेशान हैं कलाकार
सांस्कृतिक समारोहों में प्रस्तुति देने के बाद पैसों के लिए इंतजार करने का यह पहला मामला नहीं है। कलाकारों का कहना है कि ज्यादातर सरकारी महकमे कई महीनों तक पैसों के लिए इंतजार करवाते हैं। यदि आवाज उठाओ तो उन्हें भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में मौका नहीं देते। इसलिए कोई भी सामने नहीं आता।

विंटर कार्निवल में कई कलाकारों ने मचाया था धमाल
शिमला विंटर कार्निवल इस बार काफी हिट रहा था। पंजाबी लोक गायक सतिंदर सरताज के अलावा कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी स्टार नाइट में अपनी प्रस्तुति दी थी। इनके अलावा नाटी किंग कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश, अर्जुन गोपाल, योगेश मुकुल, अनुज शर्मा, रोशनी शर्मा, संजय ठाकुर, नेहा दीक्षित, संजीव धीमान, राजेंद्र वर्मा, हेमंत शर्मा, बंदना धीमान, गौरव कौंडल, पंकज ठाकुर, विकी, प्रदीप शर्मा, रेशमी देवी, ज्योति बिष्ट, निधि रस्तोगी समेत 25 से ज्यादा कलाकारों ने भी समां बांधा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *