विधायक सुधीर शर्मा व परिवार को मिली जा.न से मा.रने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

MLA Sudhir Sharma and his family received death threats police engaged in investigation

धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक के रक्कड़ स्थित निवास पर बुधवार को डाक से मिली चिट्ठी में उनको और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक के निजी सचिव शुभम सूद ने पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

यह भी बताया जा रहा है कि चिट्ठी ऊना जिला से पोस्ट की गई है। शुभम ने इस मामले में चिट्ठी भेजने वाले का पता लगाने की मांग की है। विधायक सुधीर शर्मा को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। पिछले वर्ष फरवरी में भी विधायक के निजी स्टाफ को धमकी भरे कॉल आए थे। यह कॉल कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर आए थे। अब एक वर्ष बाद दोबारा विधायक को धमकी मिली है। इस बार विधायक को चिट्ठी भेजकर धमकी दी गई है। उधर, एसएचओ पुलिस थाना धर्मशाला नारायण सिंह ने बताया कि विधायक के निजी सचिव की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *