मंडी के लेहगला के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, हा.दसे में चालक घा.यल

Mandi News Car crashed near Lehgala in Mandi driver injured in the accident

लेहगला के समीप स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, हादसे में कार चालक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसा वीरवार सुबह साढ़े चार बजे पेश आया। लोगों ने घायल चालक को सड़क तक पहुंचाया। चालक केलोनाल संगलबाड़ा का बताया जा रहा है। वह चंडीगढ़ से वापस अपने घर लौट रहा था और नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा पेश आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *