परीक्षा में फेल विद्यार्थी की हिमाचल शिक्षा बोर्ड को धमकी ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा…’

himachal school educations board dharamshala gets board bomb threat from failed student

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को परीक्षा में फेल किसी छात्र ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। किसी शिवांक के नाम से आई इस मेल में खुद को 2024 में हुई परीक्षाओं में फेल होने की बात कही है।

बोर्ड के एक विभाग को शुक्रवार को किसी ने मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। मेल के सबजेक्ट में लिखा है कि ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा…’, जबकि ई-मेल के भीतर लिखा है कि एचपी बॉस तुम तो गए। मेरे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम, ठीक है ना। गुडबाय एंड सीयू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को…गुडबाय एचपी बॉस।

इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम से परेशान विद्यार्थियों की इस तरह की धमकी भरीं मेले बोर्ड प्रबंधन को मिलती रही हैं। शुक्रवार को आई इस मेल के बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई मेल आई तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *