दलाश से आनी जा रही चलती एचआरटीसी बस का टायर खुला, सड़क के दूसरी तरफ पहुंचा; बड़ा हादसा टला

A tyre of a moving HRTC bus coming from Dalash got loose, a major accident was averted

हिमाचल प्रदेश के आनी क्षेत्र में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया।  दलाश से आनी जा रही एचआरटीसी बस का टायर अचानक खुल गया और लुढ़कता हुआ सड़क की दूसरी तरफ चला गया। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी। चालक की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार आनी के निमला के पास बुधवार सुबह करीब नौ बजे दलाश से आनी जा रही परिवहन निगम की चलती बस का चक्का खुल गया और टायर बस से अलग हो गया।

हादसे के दाैरान बस में 13 यात्री सवार थे। चालक की सूझबूझ से यात्री बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही रामपुर में  बस की मरम्मत करवाई गई थी। इससे पहले बीते 31 जनवरी को भी एचआरटीसी) की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस का खेगसू में टायर खुल गया था और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी। चालक की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *