नाॅन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 4 मार्च से, समग्र शिक्षा अभियान ने जारी की डेटशीट

non board classes Exams will begin from March 4, Samagra Shiksha Abhiyan released the date sheet

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में चार मार्च से असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होगी।

तीन घंटे की परीक्षा दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उप निदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 मार्च को स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। अप्रैल 2025 से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

ये रहेगा शेड्यूल
11 मार्च को पहली कक्षा का अंग्रेजी, दूसरी का गणित का पेपर होगा। वहीं, 12 मार्च पहली व दूसरी कक्षा का हिंदी और 15 मार्च को पहली का गणित व दूसरी का अंग्रेजी का पेपर होगा। वहीं 10 मार्च को चौथी कक्षा का हिन्दी, 13 को गणित, 15 को अंग्रेजी और 17 को पर्यावरण की परीक्षा होगी। इसके अलावा चार मार्च को छठी कक्षा का संस्कृत, सातवीं का योग/संस्कृति का पेपर होगा। वहीं, पांच को छठी का ड्राइंग, सातवीं का संस्कृत, छह को छठी का हिंदी व सातवीं का सोशल साइंस का पेपर होगा। सात मार्च को छठी का योग, सातवीं का हिंदी, 10 मार्च को छठी व सातवीं की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 12 मार्च को छठी की साइंस, सातवीं की ड्राइंग, 15 मार्च को छठी व सातवीं की ग णित की परीक्षा होगी। 17 मार्च को छठी का सोशल साइंस व सातवीं का विज्ञान का पेपर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *