अटल टनल सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, जानिए एक सप्ताह तक कैसा रहेगा माैसम

Himachal Weather: Snowfall on high peaks including Atal Tunnel Rohtang

अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक ताजा बर्फबारी हुई है। इसके कारण अटल टनल होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी है। सड़क पर ब्लैक आइस जमने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई ह

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 15 फरवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 16 से 18 फरवरी तक कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। उधर, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0, सुंदरनगर 6.7, भुंतर 3.3, कल्पा -3.0, धर्मशाला 5.2, नाहन 7.3, केलांग -7.1, पालमपुर 6.5, सोलन 5.0, मनाली 3.1, कांगड़ा 7.5, मंडी 6.6, बिलासपुर 6.1, चंबा 6.3, डलहाैजी 3.6, कुकुमसेरी -6.8, भरमाैर 1.6, सेऊबाग 4.0, धाैलाकुआं 8.3, बरठीं 5.4, सराहन 2.7, देहरा गोपीपुर 8.0 व ताबो में -8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

विंटर सीजन में सामान्य से 76 फीसदी कम बारिश
 प्रदेश में माैजूदा विंटर सीजन में 1 जनवरी से 12 फरवरी तक सामान्य से 76 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 122.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 29.6 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 91, चंबा 72, हमीरपुर 89, कांगड़ा 86, किन्नाैर 90, कुल्लू 59, लाहाैल-स्पीति 70, मंडी 70, शिमला 79, सिरमाैर 86, सोलन 86 व ऊना में 89 फीसदी कम बारिश हुई है। कम बारिश से प्रदेश के कई भागों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *