शिमला में पर्यटन निगम की वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान; कार्यालय का रिकॉर्ड जला

shimla himachal tourism workshop massive fire broke out video

राजधानी शिमला में घोड़ाचौकी के पास पर्यटन निगम की वर्कशॉप और कार्यालय में वीरवार शाम को आग लग गई। इस घटना में लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मामला वीरवार शाम करीब 7:00 बजे का जब निगम के चौकीदार प्रीतम ड्यूटी पर मौजूद थे। उन्होंने वर्कशॉप के भीतर से धुआं उठते हुए देखा और फौरन मामले की जानकारी निगम के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को दी

सूचना मिलते ही बालूगंज और मालरोड केंद्र से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचें और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सबसे पहले यहां खड़ी वोल्वो बस और अन्य वाहनों को हटाया गया जिनका आग में जलने का खतरा बना हुआ था। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक वर्कशॉप में करीब 7 कमरे थे। इसमें वर्कशॉप और कार्यालय था।

वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स, कंप्रेशर समेत निगम के कर्मचारियों और कार्यालय का रिकॉर्ड था जोकि आग की भेंट चढ़ गया है। अलमारियों में रखे दस्तावेजों में आग रात भर सुलगती रही। इसको देखते हुए एक टीम को मौके पर ही रात भर रखा गया है जिससे दोबारा आग फैलने पर काबू पाया जा सके। आग में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। मामले की सूचना मिलते ही डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने मौके का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश जारी किएं। आग बुझाने में दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर गोपाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।

वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित
शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर घोड़ाचौकी के पास पर्यटन निगम की वर्कशॉप में आग लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकइट्ठा हो गए थे। हाईवे होने के कारण चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन की आवाजाही भी आग लगने का कारण कुछ देर के लिए प्रभावित रही। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *