हिमाचल कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं! चंद्र कुमार के बाद शांडिल बोले- संगठन पर ध्यान देने की जरूरत

Himachal After Chander Kumar Shandil said need to focus on the organization

कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बाद स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी प्रदेश कांग्रेस संगठन पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है। वीरवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि संघ शक्ति कलियुगे, संगठन में ही सबसे बड़ी शक्ति होती है। संगठन में जब कमी आती है तो उस ओर ध्यान देने सबसे अधिक जरूरी होता है। संगठन छोटा हो या बड़ा, विधानसभा स्तर का हो या गांव की पंचायत स्तर का, संगठन ताकतवर होना चाहिए।

धनीराम शांडिल ने कहा कि संगठन में युवा शक्ति को दिशा देने की भी जरूरत है। संगठन के स्तर पर ट्रेनिंग कैंप होने चाहिए, शीर्ष नेताओं से भी इसे लेकर बात की जाएगी। शांडिल ने कहा कि अभी भी पुराने कांग्रेसी राजीव गांधी को याद करते हैं, बताते हैं कि कैसे ट्रेनिंग होती थी, कांग्रेस का इतिहास बताया जाता था, कांग्रेस संगठन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *