राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने डिपो में मिलेगा रिफाइंड तेल, निगम ने मांगीं निविदाएं

Ration card consumers will get refined oil in depots next month, corporation has sought tenders

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से डिपो में रिफाइंड तेल मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल के टेंडर कर दिया है। कंपनियों को 28 फरवरी तक तेल के सैंपल जमा कराने को कहा गया है। एक सप्ताह में सैंपल की जांच होगी। जिन कंपनियों के सैंपल की गुणवत्ता सही होगी, 11 मार्च को उन कंपनियों की टेक्निकल बिड खुलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम का दावा है कि 20 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को डिपो में तेल उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में अब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को तीन महीने सरसों तेल का कोटा एक साथ देने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

अभी उपभोक्ताओं को सिर्फ एक महीने तेल का कोटा दिया जा रहा था। कंपनी ने तेल की सप्लाई शुरू कर दी है। दूरदराज क्षेत्रों में सरसों तेल की खेप पहुंचाई जा रही है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता है। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को दो लीटर तेल, तीन किलो दालें (मलका माश और दाल चना), चीनी और नमक सब्सिडी पर दे रही है। वहीं आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रहा है। उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के महा प्रबंधक अरविंद शर्मा ने बताया कि रिफाइंड तेल का टेंडर कर दिया गया है। 28 फरवरी तक कंपनियों को सैंपल जमा करने को कहा गया है। इसके बाद टेक्निकल बिड खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *