10 KM की दूरी तय करने में डाक विभाग को लग गए 13 दिन, साक्षात्कार के दिन युवक के घर पहुंचा पत्र


 

Negligence of postal department letter reached the house of youth on the day of interview in Bilaspur Himachal

डिजिटल युग में जहां संचार के माध्यम तेज हो गए हैं, वहीं डाक विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली अब भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ताजा मामला भराड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में डाक विभाग को 13 दिन लग गए। साक्षात्कार वाले दिन ही युवक के घर साक्षात्कार का पत्र पहुंचा। हालांकि, जल शक्ति विभाग ने युवक को साक्षात्कार का मौका दे दिया।

जानकारी के अनुसार पडयालग पंचायत के डोहरु गांव निवासी कुणाल सिंह ने पिछले साल जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के पद के लिए आवेदन किया था। विभाग ने अब 18 फरवरी 2025 को उसका साक्षात्कार निर्धारित किया था। इसके लिए विभाग ने प्रतिभागियों को डाक के माध्यम से साक्षात्कार पत्र भेजे। कुणाल वर्तमान में चंडीगढ़ में रह रहा है। उसने घरवालों को कहा था कि कोई भी जरूरी पत्र आने पर तुरंत उसे फोन करके सूचित करें। लेकिन जब 18 फरवरी की सुबह साक्षात्कार पत्र उसके घर पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जल शक्ति विभाग की ओर से यह पत्र 5 फरवरी को जारी किया गया था। साक्षात्कार घुमारवीं में सुबह 11 बजे होना था और इतने कम समय में चंडीगढ़ से घुमारवीं पहुंच पाना संभव नहीं था। मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 13 दिन लगना विभाग की लापरवाही बयां कर रही है। यह कोई साधारण पत्र नहीं, बल्कि युवक के भविष्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज था।

हालांकि, जल शक्ति विभाग को जब इसकी जानकारी मिली तो युवक को साक्षात्कार में पहुंचने के लिए शाम का समय दिया गया। इस पर कुणाल चंडीगढ़ से जल शक्ति विभाग के कार्यालय घुमारवीं पहुंच गया। इस मामले में घुमारवीं पोस्ट मास्टर सुरेश धीमान ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारी ही बता सकते हैं। वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता मस्तराम चौहान ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली थी और युवक को साक्षात्कार के लिए बुला लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *