
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। माैसम विभाग ने राज्य के कई भागों में आगामी छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। उधर, ताजा बर्फबारी के बाद शिमला के साथ लगते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में रौनक लौट गई है। गुरुवार को ताजा बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी कुफरी पहुंचे और बर्फ के बीच खूब मस्ती की।
इतने दिन जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 20 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी तथा एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना है। 21, 22 और 24 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिलों सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 25 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर तथा 26 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी 2025 को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कहां कितनी बारिश-बर्फबारी
बीती रात से संगड़ाह में 10.0, बैजनाथ 9.1, गोहर 9.0, कटौला 8.4, ब्राह्मणी 8.2, मैहरे बड़सर, ठियोग, ओलिंडा और ऊना में 8.0, कांगड़ा-गुलेर 7.8, पालमपुर 7.4, नगरोटा सूरियां 7.2, जोगिंद्रनगर 7.0, सुजानपुर टीहरा, धर्मशाला और बिलासपुर में 6.8, भरमौर 6.7, सुंदरनगर 6.0, नादौन 5.5 मंडी 5.4, मनाली 5.0 व चौपाल में 4.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हीं शिलारू में 5.0, गोंदला 3.0, कल्पा1.3 व सांगला में 0.3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
प्रमुख स्थानों पर ये रहा न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.2, सुंदरनगर 10.6, भुंतर 9.5, कल्पा 0.2, धर्मशाला 4.8, ऊना 8.6, नाहन 9.0, केलांग -2.3, पालमपुर 5.0, सोलन 6.4 , मनाली 4.3, कांगड़ा 11.0, मंडी 10.3, बिलासपुर 11.9, चंबा 10.4, डलहाैजी 2.6, कुकुमसेरी -2.3, सेऊबाग 6.5, पांवटा साहिब 11.0, सराहन 3.0 व ताबो में -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।