धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस 12 साल बाद, सुपर जाएंट्स पहली बार खेलेंगे

IPL 2025: Mumbai Indians will play against Super Giants for the first time in Dharamshala Cricket Stadium afte

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मई में होने वाले आईपीएल मैचों में क्रिकेट प्रेमी इस बार करीब 12 साल बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे। इससे पहले वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस ने धर्मशाला में मैच खेला था। उस समय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी धर्मशाला आए थे। हालांकि, उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही टीम का मनोबल बढ़ाया था। इस मैच में पंजाब ने मुंबई पर करीब 50 रन से जीत दर्ज की थी। एक दशक से ज्यादा समय बाद इस बार फिर दर्शक मुंबई इंडियंस को यहां खेलते देखेंगे। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को मैच खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

धर्मशाला में आईपीएल के तीन मैच होंगे। चार मई को पहला मैच पंजाब और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श पंजाब के धुरंधरों श्रेयर अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप और जोश इंग्लिश के साथ भिड़ते नजर आ सकते हैं। जबकि 8 मई को पंजाब दिल्ली के साथ मैच खेलेगा। दिल्ली से केएल राहुल, फाफ डुप्लेसी, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं। कुल मिलाकर इस बार धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमी आधी भारतीय टीम के खिलाड़ियों समेत विदेशियों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी लुत्फ उठा सकते हैं। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम करीब 12 साल बाद धर्मशाला में खेलेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहली बार धर्मशाला आ रही है। यहां पर होने वाले तीनों मुकाबले काफी रोमांचक रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *