दो एनएच, अटल टनल समेत 232 सड़कें बंद, चंबा के 480 गांवों में पसरा अंधेरा; फिर बिगड़ेगा मौसम

Himachal Weather 232 roads including 2 NH and Atal Tunnel closed darkness prevails in 480 villages of Chamba

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर वीरवार रात और शुक्रवार सुबह तक बर्फबारी का दौर जारी रहा। शुक्रवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में बादल छाए रहे और दोपहर को बूंदाबांदी हुई। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के साथ जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात को जमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश में शुक्रवार शाम तक 232 सड़कों पर आवाजाही बंद रही। लाहौल घाटी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। लाहौल-स्पीति में बिजली के 245 ट्रांसफार्मर और 165 संपर्क सड़कें बंद हैं

अटल टनल रोहतांग सभी तरह के वाहनों के लिए बंद हो गई। शाम को इसे फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया। कुल्लू में दो नेशनल हाईवे समेत 19 सड़कें और चार बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। जलोड़ी जोत मार्ग ठप होने से आनी-कुल्लू एनएच बंद है। चंबा जिला के 480 गांवों में अभी अंधेरा पसरा हुआ है। 48 सड़कों पर यातायात व्यवस्था के ठप होने से लोगों को मजबूरन पैदल आवाजाही कर ही अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ा।

शुक्रवार को कल्पा, कांगड़ा व मंडी में शीतलहर जबकि निचले पहाड़ी-मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर कोहरा भी छाया रहा। माैसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 24 फरवरी तक राज्य के सभी भागों में माैसम साफ बना रहेगा। 26 व 27 फरवरी को राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 24.4, बिलासपुर में 23.2, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 21.4, नाहन में 21.0, सोलन में 20.8, धर्मशाला में 18.8, शिमला में 14.4, मनाली में 9, कल्पा में 6.8 और डलहौजी में 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

कहां कितना तापमान?

क्षेत्रन्यूनतम तापमान
ताबो-11.2
कुकुमसेरी -7.2
केलांग-5.8
कल्पा-3.5
मनाली 0.2
शिमला3.4
धर्मशाला 4.2
सोलन5.0
कांगड़ा6.6
मंडी7.6
बिलासपुर 8.9

कहां कितनी बर्फबारी?

क्षेत्रबर्फबारी सेंटीमीटर में
रोहतांग दर्रा120
कोकसर75
नार्थ पोर्टल60
जलोड़ी दर्रा40
सोलंगनाला30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *