
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बर्फबारी का दाैर जारी है। वहीं शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश-बर्फबारी से से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और करीब 160 से अधिक सड़कों पर यातायात बाधित है। लाहौल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है। लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने की संभावना के बीच लाहौल-स्पीति प्रशासन ने गुरुवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर एनएच-तीन में केलांग-मनाली के बीच और जलोड़ी दर्रा होकर एनएच 305 में यातायात बाधित है। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल का मनाली से संपर्क कटा हुआ है।
चंबा जिले में 165 गांव में बिजली आपूर्ति बाधित
चंबा जिले में बारिश-बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले की 45 सड़कों पर यातायात ठप है। वहीं भारी बारिश के कारण जगह-जगह बिजली की लाइन टूटने, ट्रांसफार्मर बंद होने से 165 गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में आधे फीट से लेकर एक फीट तक बर्फबारी होने से लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं। क्षेत्र में जारी बर्फबारी के चलते आवासीय आयुक्त पांगी ने गुरुवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बर्फबारी के बीच धुंधी में हिमखंड गिरा
मनाली-केलांग मार्ग के बीच में आने वाले धुंधी में हिमखंड गिरा है। हालांकि, हिमखंड खिसकने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं है। एक दिन पहले ही रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) मुख्यालय चंडीगढ़ ने हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की थी।
दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में लगातार 5 मार्च तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 27 और 28 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट है। 1 और 4 मार्च को कुछ स्थानों पर तथा 2 व 5 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 मार्च राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। राज्य के कई भागों में 28 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। 26 और 27 फरवरी को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठंडा दिन रहने की संभावना है।
लाहौल-स्पीति समेत चार जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) मुख्यालय चंडीगढ़ ने लाहौल-स्पीति समेत चार जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। डीजीआरई से जारी अलर्ट के मुताबिक चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में 7,546 फीट तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मीडियम डेंजर लेवल के हिमखंड गिर सकते हैं। दरअसल एक सप्ताह पहले इन इलाकों में हिमपात हुआ था जो अब ठोस बर्फ में तब्दील हो चुका है। ऐसे में यह ताजा बर्फ पहले के ठोस बर्फ के ऊपर से फिसलकर हिमखंड के रूप में गिर सकती है। हालांकि रिहायशी इलाके इन संभावित हिमखंड की जद से दूर और सुरक्षित हैं। एसडीएम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी रजनीश शर्मा ने कहा कि डीजीआरई की चेतावनी के बाद लोगों को इस संदर्भ में अलर्ट करते हुए बेवजह यात्रा न करने की हिदायत जारी की गई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8, सुंदरनगर 11.7, भुंतर 9.0, कल्पा 0.6, धर्मशाला 4.4, ऊना 11.5, नाहन 11.4, केलांग -2.1, पालमपुर 9.0, सोलन 9.0, मनाली 5.1, मंडी 12.5, बिलासपुर 14.4, कांगड़ा 14.0, चंबा 11.3, डलहाैजी 7.3, कुकुमसेरी -0.2, भरमाैर 5.0, सेऊबाग 5.8, पांवटा साहिब 16.0, सराहन 0.5 व ताबो में -4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दाैरान सराहन में 29.1, सियोबाग 22.2, मनाली 19.0, भरमौर 17.0, जोत 16.0, गोहर 15.0, करसोग 12.1, भुंतर 10.8 और पालमपुर में 8.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। केलांग 20.0, खदराला 12.0, कुकुमसेरी 9.6, हंसा 8.0 व कल्पामें 3.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।