मार्च में शुरू होगा मंडी शिवधाम का निर्माण, देश का दूसरा सबसे ऊंचा शिवलिंग बनेगा

Construction of Mandi Shivdham will begin in March, the country's second tallest Shivling will be built

 हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में भव्य शिवधाम बनाने का कार्य ढाई साल बाद अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शिवधाम के 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति संरचनात्मक निर्माण, साइट विकास और ज्योतिर्लिंग के कनेक्टिविटी रोड के लिए करीब 31.5 करोड़ का नया टेंडर आमंत्रित किया है। अब 5 मार्च को शिवधाम निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर खुलेंगे। अभी तक शिवधाम में पांच ज्योतिर्लिंगों का निर्माण हो गया है। सात ज्योतिर्लिंग अभी और विकसित किए जाने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 फरवरी, 2021 को कांगणीधार (मंडी) में शिवधाम ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। पहले चरण में करीब 50.22 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया।

महाराष्ट्र की कंपनी ने करीब एक साल में साढ़े नौ हेक्टेयर क्षेत्र में त्रियम्बकेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का ढांचा तैयार किया। छठे, सातवें और आठवें ज्योतिर्लिंग के मंदिरों के भवन का आधारभूत ढांचा 60 फीसदी ही तैयार हो पाया था कि कंपनी के खिलाफ अनियमितताएं पाई गईं। सितंबर 2022 से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। अगस्त 2024 में इस पूरे प्रोजेक्ट के दोबारा से टेंडर लगाए गए। लेकिन कंपनियों के आपसी विवाद और दस्तावेजों में खामियों के कारण अब अदालत के आदेश पर टेंडर प्रक्रिया दूसरी बार भी रद्द कर दी गई। अब निगम ने इस पूरे प्रोजेक्ट का टेंडर नए सिरे से किया है। एचपीटीडीसी के महाप्रबंध अनिल तनेजा ने बताया कि शिवधाम प्रोजेक्ट के टेंडर 5 मार्च खोलकर आवंटित किए जाएंगे

भव्य दिव्य शिव धाम, बेजोड़ होगा स्वरूप
शिवधाम में प्रवेश के लिए कैलाश द्वार पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा पर मंडी कलम चित्रशैली और काष्ठकुणी शैली की झलक भी दिखेगी। शिव वंदना के नाम से ओरिएंटेशन सेंटर होगा। गंगा कुंड, मानसरोवर कुंड, मोक्ष पथ, बिल्वपत्र कुंड, रुद्रा और डमरू मंडल सहित शिव स्मृत्ति म्यूजियम तथा एक बड़ा शिवलिंग स्थापित होगा। शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे। माता पार्वती और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी होंगी। शिवलिंग बनने के बाद शहर के लोगों के लिए यह आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।

देश का दूसरा सबसे ऊंचा शिवलिंग बनेगा
देश में सबसे ऊंचा शिवलिंग केरल के तिरुवनंतपुरुम में माहेश्वरम श्रीशिवा पार्वती मंदिर में है। इसकी ऊंचाई 111.2 फीट है। इससे कम 108 फीट का शिवलिंग भूतेश्वर महादेव मंदिर छत्तीसगढ़ में है। मंडी के शिवधाम में 108 फीट ऊंचा शिवलिंग बनेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मंडी देश-दुनिया की धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *