चूड़धार ट्रेकिंग पर निकले हरियाणा के दो युवक, एक को किया रेस्क्यू, एक लापता

Himachal News Two youths from Haryana went on Chudhar trekking one rescued one missing

जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर रोक लगाई है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रतिबंध को ठेंगा दिखा यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले ही कुछ लोगों को यात्रा के दौरान टीम ने रोका भी था लेकिन अब चूड़धार की यात्रा करने पहुंचे हरियाणा के दो युवकों की जान आफत में आ गई है। एक को किसी तरह टीम ने रेस्क्यू कर लिया, लेकिन दूसरा लापता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम पुत्र बलदेव राज निवासी पंचकुला सेक्टर 12 व अक्षय निवासी पंचकुला सेक्टर 15 शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को नौहराधार से निकले। शाम को करीब सात बजे यह लोग शिवलिंग से नीचे बड़े पत्थर के पास पहुंचे तो यहां अक्षय व विक्रम बिछड़ गए। विक्रम ने काफी आवाज दी फोन मिलाना चाहा मगर फोन नहीं मिला। फिर विक्रम मंदिर चला गया। मंदिर से उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जिसके चलते प्रसाशन को लापता होने का पता चला।

नौहराधार से अत्यधिक बारिश व बर्फबारी के चलते जाना मुश्किल था। इस समय चुडधार में 7 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है। तहसीलदार नौहराधार ने इसकी सूचना चौपाल प्रशासन को दी। चौपाल पुलिस ने विक्रम को चूड़धार से रेस्कयू कर रात को नौहराधार पहुंचाया। वीरवार की शाम को पुलिस का दल चूड़धार की ओर दूसरे युवक को तलाश करने के लिए निकला लेकिन आगे लगातार बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू टीम वापस नौहराधार आई।

शक्रवार को भी चुड़धार में बर्फबारी का दौर निरंतर जारी रहा। ऐसे में लापता अक्षय का कुछ पता नहीं चल पाया है। मौसम साफ होते ही नौहराधार से रेस्क्यू टीम लापता व्यक्ति को ढूंढने जाएगी जिसमें स्थानीय लोग, वन विभाग, रेवन्यु विभाग के लोग शामिल होंगे। वहीं प्रशासन की ओर से इस मामले में एसडीआरएफ की शिमला टीम को सूचित किया गया है। बताया जा रहा कि शुक्रवार शाम तक टीम यहां पहुंच जाएगी और शनिवार से सर्च अभियान शुरू होगा।

वहीं, तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार व डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि लापता व्यक्ति के साथी विक्रम को चौपाल प्रशासन द्वारा नौहराधार लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि कहां से उक्त लापता व्यक्ति बिछड़ गया बाकि इसकी स्वास्थ्य जांच की गई है। उन्होने कहा कि लगातार खराब मौसम बने रहने के चलते लापता व्यक्ति को तलाश करना मुश्किल है जो सभी के लिए जोखिम भरा है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ शिमला को सूचित कर दिया गया है। करीब 5-7 सदस्यीय टीम यहां पहुंचकर स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवियों के साथ सर्च अभियान शुरू करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *