
हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर में डुअल डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृत छात्र बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। वहीं एनआईटी प्रबंधन की ओर से मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। मामले में छानबीन की जा रही है।