कृष्णानगर क्षेत्र के लालपानी में रात को काम से घर लाैट रहे युवक पर तेंदुए ने किया ह मला, ऐसे बचाई जान

leopard attacked a young man returning home at night in Lalpani of Krishnanagar area, this is how he saved his

शिमला शहर के कृष्णानगर क्षेत्र के लालपानी में शनिवार देर रात काम से घर लौट रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह तेंदुए को धक्का मारा और खुद को इससे छुड़ाया। इस हमले में युवक के कपड़े फट गए।  शोर मचाने के बाद तेंदुआ मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार कृष्णानगर का रहने वाला मनोज देररात 11:00 बजे ड्यूटी  से घर लौट रहा था।

इसी दौरान दाड़नी के बगीचे के पास युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। स्थानीय पार्षद बिट्टू कुमार का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुआ देखा जा चुका है। युवक पर देर रात तेंदुए ने हमला किया है। गनीमत यह रही कि शोर मचाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया। कहा कि वन विभाग को यहां पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *