एनआईटी हमीरपुर से दोहरी डिग्री कर रहा छात्र फं # दे से ल टका मिला, सु # सा# इड नोट बरामद

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर से बीटेक में दोहरी डिग्री कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे एनआईटी के हिमगिरि हॉस्टल में छात्र फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया गया है और जिंदगी से दुखी होने का जिक्र किया है। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अयांश शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग से ड्यूल डिग्री कोर्स कर रहा था। मामले में फॉरेसिंक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और बरामद सुसाइड नोट की लिखावट की भी जांच भी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक साक्ष्यों के चलते मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। बताया जा रहा है कि अयांश पढ़ाई में अच्छा था और उसके अब तक परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहे हैं, ऐसे में आत्महत्या की वजह भी रहस्य बन गई है। रविवार रात को वह अपने कमरे में अकेला ही था। पुलिस ने छात्र के मोबाइल, लैपटॉप को कब्जे में ले लिया है। वहीं, संस्थान की ओर से परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन बरेली से हमीरपुर रवाना हो गए हैं।

छात्र के कमरे में सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसमें लिखावट की जांच की जाएगी। सुसाइड नोट में लिखा है कि छात्र की मौत के लिए किसी को जिम्मेवार न माना जाए। इसमें जिंदगी से दुखी होने का जिक्र किया गया है। फॉरेसिंक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम से मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। -भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

छात्र के इस कदम से पूरे संस्थान में शोक की लहर है। छात्र पढ़ाई में अच्छा था और परीक्षा के परिणाम भी अच्छे थे। -अर्चना नानोटी, रजिस्ट्रार एनआईटी हमीरपुर

2023 में भी हुई थी छात्र की मौत
एनआईटी हमीरपुर में वर्ष 2023 में ड्रग ओवरडोज से बिलासपुर निवासी एमटेक स्टूडेंट सुजल शर्मा की मौत हुई थी। उसके बाद छात्रों को नशे और तनाव से दूर रखने के लिए योग इंस्ट्रक्टर और मनोवैज्ञानिक की तैनाती की गई है। वहीं, योअर दोस्त पोर्टल शुरू किया है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई या अन्य वजहों से तनाव में न आएं। इस बीच अब छात्र की संदिग्ध मौत से राष्ट्रीय संस्थान की छवि को फिर झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *