चयन आयोग से दो हजार पदों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी इतने वर्ष की छूट

 

hprca Recruitment will start soon for two thousand posts, age limit will be relaxed by this many years

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से जल्द ही 2,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य सचिवालय में आयोग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के 2,000 से अधिक जिन पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा है, इनमें वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापित किए थे। 

हाल ही में प्राप्त नए अधिसूचित पद भरने को कहा
आयोग को हाल ही में प्राप्त नए अधिसूचित पद भरने को कहा है। उन्होंने उन उम्मीदवारों को दो वर्ष की आयु छूट देने को कहा, जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में पारदर्शी तरीके और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही थी और उनके कार्यकाल में कई प्रश्नपत्र लीक हुए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग पारदर्शी भर्ती और कंप्यूटर आधारित टेस्ट संचालित कर युवाओं को रोजगार के अवसर देगा। उन्होंने आयोग को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 मार्च तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल विकसित करने के निर्देश दिए।

वन संरक्षण पर महिलाओं-युवाओं को मिलेगा पैसा
 हिमाचल में वन सरंक्षण में सहयोग के लिए सरकार महिलाओं-युवाओं को प्रोत्साहन राशि देगी। सरकार इस काम में महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। इस योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। वन विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह बात कही। सीएम ने कहा कि पौधरोपण के बाद पौधों की जीवित प्रतिशतता के आधार पर पांच साल के बाद इन्सेंटिव प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने वन क्षेत्र में 60 प्रतिशत फलदार व चारे की प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दिए, ताकि जंगली जानवरों से किसानों की फसलें बच सकें। मुख्यमंत्री ने विभाग को वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए उद्यमियों को शामिल करने के निर्देश दिए।

ईको पर्यटन को बढ़ावा
साथ ही कहा कि सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए ईको पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। पहले चरण में आठ ईको  पर्यटन साइटों को सक्रिय किया है और अगले दो सप्ताह में 78 साइटें क्रियाशील की जाएंगी। सीएम ने कांगड़ा जिला के अंतरराष्ट्रीय ज्यूलॉजिकल पार्क बनखंडी के विकास व निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने इसमें तेजी लाने और पार्क के लिए पर्याप्त श्रम शक्ति एवं मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त वन मित्रों को नियुक्ति पत्र शीघ्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 2033 उम्मीदवारों का चयन किया है, जिनमें 55 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वन मित्रों को वर्दी तथा अन्य संबंधित सामग्री के लिए 6,000 रुपये प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *