धवाला बोले- राज्यसभा की एक सीट के लिए अपने ही परिवार को हाशिये पर धकेल दिया

HP Politics: ramesh Dhawaala said- for a seat in Rajya Sabha he marginalised his own family

 पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने मंगलवार को ज्वालामुखी एक निजी होटल में पुराने साथियों के साथ लंबी गुफ्तगू की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मात्र राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा के कुछ लोगों ने अपने परिवार (पार्टी) को हाशिये पर धकेल दिया। इसकी वजह से आज भाजपा गुटों में नजर आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा था कि नए कार्यकर्ता जितने मर्जी जोड़ लो, परंतु ध्यान रहे कोई पुराना छूटना नहीं चाहिए। परंतु बीजेपी के लोग अब उनकी बातों को भूलकर पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भूलकर कांग्रेस और अन्य दलों से आ रहे लोगों को गले लगा रहे हैं।

यह वे लोग हैं जो हमेशा जनता के बीच जाकर भाजपा के बड़े नेताओं और पार्टी के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके अपनी राजनीति को चमकाने का काम करते थे। पुराने लोगों की बेकद्री होगी तो कार्यकर्ताओं का मनोबल जरूर टूटेगा, जिसका पार्टी को नुकसान होगा। भविष्य में क्या सियासी निर्णय लिया जाए, इस बारे में कुछ लोगों से चर्चा की। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा ही तराशे गए कई सियासी बुत आज आका बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के कई लोग जो नजरअंदाज कर दिए गए हैं उनसे संपर्क कर रहे हैं और शीघ्र ही ज्वालामुखी में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया जाएगा और भविष्य की रणनीति तैयार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *