मनाली-केलांग सड़क पर हिमस्खलन, प्रदेश में इस दिन से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather: Avalanche on Manali Kelang road, chances of rain and snowfall again in the state from this d

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को माैसम खुल गया है लेकिन जनजातीय क्षेत्रों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। बुधवार सुबह मनाली-केलांग सड़क पर मूलिंग पुल के समीप हिमस्खलन हुआ है। सूचना के बाद बीआरओ की मशीन हिमखंड हटाने में जुट गई। वहीं मनाली से अटल टनल मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए वनवे खोल दिया गया है। मनाली से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक वाहनों को छोड़ा जाएगा। जबकि दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक अटल टनल से मनाली के लिए वाहनों की आवाजाही होगी। डीएसपी केलांग राजकुमार ने यह जानकारी दी है।

इस दिन से फिर करवट बदलेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। राज्य में 5 से 8 मार्च तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। 8 मार्च तक अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। आज मैदानी-निचले पहाड़ी और मध्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चली। वहीं सुबह के समय मंडी और बिलासपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया रहा।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6, सुंदरनगर 4.9, भुंतर 2.2, कल्पा -4.9, धर्मशाला 4.5, ऊना 4.0, नाहन 12.3, केलांग -11.0, पालमपुर 3.0, सोलन 3.9, मनाली -0.9, कांगड़ा 4.7, मंडी 6.2, बिलासपुर 5.7, चंबा 4.4, डलहाैजी 1.2, कुकुमसेरी -12.5, भरमाैर -0.1, सेऊबाग 0.8, धाैलाकुआं 7.4, बरठीं 5.0, सराहन 0.5, ताबो -10.2 व देहरा गोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हुई। नाहन में 16.8, डलहौजी 7.0, जैटन बैराज 5.0, कसौली 4.0, कंडाघाट 2.8, पालमपुर, भरमौर 2.0, काहू 1.8, रायपुर मैदान 1.4, पच्छाद 1.1, पांवटा साहिब 1.0, सलापड़ 0.6 व शिमला में  0.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। खदराला में 7.0 व कुकुमसेरी में 1.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *