चिट्टे की लत में आया पहलवान, बिखर गया परिवार, दूर हो गए रिश्तेदार; मां को जान का खतरा


 

Himachal Wrestler got addicted to chitta relatives distanced themselves mother life in danger Balh Mandi

बल्ह के कठयाहूं गांव में 5.8 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया युवक दो साल पहले नशे की लत में पड़ा और सब कुछ बिखर गया। मां परेशान हो गई और रिश्तेदार दूर होने लगे। चिट्टे ने पहलवान की जिंदगी खाक कर दी। युवक चिट्टा पीने के साथ बेचने के धंधे में भी संलिप्त हो गया। साहस करके परिजनों ने पुलिस के हवाले तो कर दिया है, मगर अब परिजनों को डर सताने लगा है कि अगर इसकी जमानत हो गई तो यह वापस आकर फिर इस धंधे में लग जाएगा। साथ ही परिजनों को पहले की तरह तंग करेगा।

‘वकीलों से आग्रह- जमानत न करवाएं’
युवक के परिजनों ने उसकी जमानत न करवाने का आग्रह वकीलों से किया है। परिजनों का कहना है कि अगर इसकी जमानत हो गई तो फिर यह घर गांव में आकर उत्पात मचाएगा। इसकी वजह से युवक की मां को अपनी जान का खतरा हो गया है। इसे देखते हुए महिला को बड़े बेटे ने अपने पास बुला लिया है। युवक का बड़ा भाई पुलिस में है। छोटे भाई ने नशे में फंसकर अपने पहलवानी के कॅरिअर को भी दांव पर लगा दिया।

पूरे गिरोह का होना चाहिए पर्दाफाश
युवक के परिजनों का कहना है कि उक्त युवक से पूछताछ करके पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। युवक के बड़े भाई का कहना है कि उसका छोटा भाई तो नशेड़ी बन गया है, लेकिन उसके नशेड़ी बनने की वजह से पूरा परिवार इतना बिखर गया कि सब टूटने की कगार पर है। उनका कहना है कि पहले वह और उसका भाई पहलवान थे। इलाके में दोनों भाइयों के पहलवानी के चर्चे होते थे। किसी जमाने वह अपने बड़े भाई के साथ पहलवानी के दांवपेच लगाता था। मगर अब नशे की चपेट में आने के बाद उसने पूरे परिवार की जिंदगी दाव पर लगा रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *