जंजैहली चिट्टा प्रकरण में सरकारी कर्मचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जंजैहली पुलिस ने चिट्टा प्रकरण में विकास खंड कार्यालय सराज में अनुबंध पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो युवकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे 15 फरवरी को भलवाड़ में 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।

पुलिस ने कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन के आधार पर यह कार्रवाई की है। 15 फरवरी को भलवाड़-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास स्थानीय महिलाओं ने दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चार और युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। दो टैक्सी चालक और एक बागवान है। पकड़े गए आरोपियों ने मुख्य आरोपी रूबल ठाकुर के खाते में चिट्टा खरीदने के लिए पैसे डलवाए थे। एक आरोपी रूबल के साथ चिट्टा लेकर अपनी गाड़ी में जंजैहली पहुंचा था।

जंजैहली क्षेत्र में चिट्टा तस्करी में करीब एक दर्जन संदिग्ध नशेड़ी पुलिस की रडार में हैं जो चिट्टा लेते हैं और दूसरों को उपलब्ध करवाते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ के चिट्टे की सप्लाई करने में शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है। पकड़े गए चारों युवकों के तार चिट्टा तस्करों से जुड़े हुए थे। आरोपियों की पहचान राजेंद्र कुमार निवासी गांव झरोठी, पवन कुमार गांव दुसाधी, लवली गांव ढीम तहसील थुनाग बतौर चपरासी तैनात और भूपेंद्र पाल गांव झपलोह तहसील चच्योट के रूप में हुई है।

पुलिस ने 15 फरवरी को थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और कॉल और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाली। इससे पता चला कि इनके तार कुछ अन्य लोगों से भी जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर पूछताछ और सबूत एकत्रित करने के बाद जंजैहली पुलिस ने इन चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है।

उधर, पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से दो दिन का रिमांड हासिल किया। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *