मुख्यमंत्री सुक्खू ने टीम को हिमाचल आने का दिया न्योता, लिखा- शानदार, जिन्दाबाद… चक दे इंडिया

CM Sukhu invited Indian cricket team to come to Himachal

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिमाचल आने का न्योता दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी का सारा खर्च उठाने का भी ऑफर दिया है।

रविवार को इस जीत के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी। 
उन्होंने बधाई देते हुए कहा- ‘आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।

हम पूरे दल को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा।’ सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा- शानदार, जिन्दाबाद, जबरदस्त…चक दे इंडिया। उन्होंने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को वह बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *